Dahi Handi 2023: आज है दही हांडी का त्योहार, जानें कैसे और क्यों मनाया जाता है ये त्योहार जन्माष्टमी के बाद

0

Dahi Handi 2023: देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. इस दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं. दही-हांडी उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन बाद होता है. जिन लोगों ने 6 तारीख को जन्माष्टमी मनाई है वे आज दही हांडी का त्योहार मनाएंगे. और जो लोग आज ये त्योहार मना रहे हैं वो कल यानी 8 सितंबर को दही हांडी मनाएंगे. लेकिन क्या आप दही हांडी के महत्व के पीछे का कारण जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे.

दही हांडी का उत्सव आज मनाया जाएगा

जन्माष्टमी के एक दिन बाद देशभर में दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मक्खन और दही से भरी मटकी फोड़ने की प्रथा है. पहले यह त्यौहार केवल महाराष्ट्र में मनाया जाता था. लेकिन अब यह त्यौहार देश के अधिकांश हिस्सों में मनाया जाने लगा है.

दही हांडी महोत्सव की भी होड़ मची है. इस प्रतियोगिता में कई टीमें भाग लेती हैं. दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को गोविंदा कहा जाता है. क्या आप जानते हैं कि यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस त्योहार को मनाने के पीछे का कारण बताएंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में US Open का मजा ले रहे MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दही हांडी क्यों मनाई जाती है?

दही हांडी उत्सव के माध्यम से लोग कृष्ण की बचपन की लीलाओं को याद करते हैं. आप सभी जानते ही होंगे कि कृष्ण कन्हैया बचपन में कितने नटखट थे. कृष्ण कन्हैया को माखन बहुत प्रिय है. वे अपने घर के अलावा पड़ोसियों के घर से भी मक्खन चुराते हैं. उनकी इस आदत से तंग आकर माता यशोदा और गोकुल की सभी स्त्रियां मक्खन छिपाकर घर के ऊपर लटकाने लगीं.

फिर भी कृष्ण माखन चोरी करने से बाज नहीं आये. वह अपने दोस्तों के साथ घर में घुस जाता और अपने दोस्तों की पीठ पर चढ़कर मक्खन खाता और उन्हें भी खिलाता. कन्हैया की इसी लीला को याद करके लोग दही-हांडी मनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि दही हांडी पर मटकी फोड़ने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

ये भी पढ़ें-  Sara Tendulkar का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, यूजर बोले- इस लुक के लिए अब शतक लगाएंगे Shubman Gill

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.