आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के तट से 5 दिसंबर को टकराएगा चक्रवात Michaung, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

0

Cyclone Michaung: भारतीय मौसम विभाग के द्वारा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (5 दिसंबर) को आंध्र प्रदेश के तट से चक्रवात मिचौंग टकराएगा. इसी वजह से तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं चक्रवात मिचौंग को देखते हुए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों और उनसे जुड़े सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय के लिए शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को समीक्षा किया है. समिति के बयान के मुताबिक इस बैठक में सूचित किया गया कि मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने को कहा गया है.

एनडीआरएफ ने कस ली है कमर

बता दें कि चक्रवात मिचौंग के मद्देनजर एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी में 18 बचाव दल गठित किए हैं, साथ ही 10 अतिरिक्त दलों को भी तैयार रखा है. बता दें कि एनडीआरएफ के अलावा तट रक्षक, थल सेना, नौसेना के राहत और बचाव दल को जहाजों और विमानों के साथ तैयार रखा गया हैं. वहीं तैयारियों का समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव ने कहा कि राज्य सरकारों के अधिकारियों को सभी आवश्यक एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों को कहा कि सभी केंद्रीय एजेंसियां उनकी सहयोग के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- Celina Jaitley ने Israel-Hamas सीजफायर खत्म होने पर दी प्रतिक्रिया, कही दिल छू लेने वाली बात

कब तटीय इलाकों में पहुंचेगा मिचौंग?

बता दें कि चक्रवात मिचौंग के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने, दो दिसंबर तक निम्न वायु दाब के गहरे क्षेत्र में और बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीन दिसंबर के आसपास चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. साथ ही यह उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और दक्षिण में आंध्र प्रदेश एवं उत्तर में तमिलनाडु तट के निकट चार दिसंबर को पहुंचेगा. जिसके बाद पांच दिसंबर को चक्रवात मिचौंग नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और हवा की गति 80-90 किमी प्रति घंटे होगी.

ये भी पढ़ें- World Cup में लगाया रनों का अंबार फिर भी IPL 2024 Auction में नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.