Cyber Crime: अच्छे रिटर्न का लालच देकर नौजवान से महिला ने की लाखों की ठगी, Telegram पर दिया था जॉब का ऑफर

0

Cyber Crime: आजकल आप साइबर फ्रॉड के कई तरह के मामले सुनते या पढ़ते होंगे. स्मार्टफोन पर मैसेज भेजकर या उससे ओटीपी लेकर किसी व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे निकालने जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में साइबर ठगी (Cyber Crime) का एक नया मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. आप जानते ही होंगे कि जालसाज लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इस बार जालसाजों ने मशहूर सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. आगे जानें क्या है पूरी खबर.

जानिए क्या है धोखाधड़ी का ये मामला

दरअसल, बेंगलुरु के रहने वाले 41 साल के उदय उल्लास को 61.58 लाख रुपये का चूना लग गया. बताया जा रहा है कि उदय उल्लास अक्सर कुछ चैनलों के जरिए टेलीग्राम ऐप पर शेयर ट्रेंड चेक करता था. इसी दौरान उनके पास पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया. पीड़ित ने बताया कि नौकरी का ऑफर भेजने वाली जालसाज एक महिला थी, उसने अपना नाम सुहासिनी बताया.

अच्छे रिटर्न का लालच देकर ठगी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सबसे पहले जालसाजों ने पीड़ित का भरोसा जीता. इसके बाद पीड़ित को अच्छे रिटर्न का लालच दिया गया और एक निवेश योजना की जानकारी दी गई. साइबर जालसाजों ने पहले पीड़ित से 10 हजार रुपये निवेश करने को कहा और फिर 20 लाख रुपये तक कमाने का लालच दिया.

ये भी पढ़ें- Karni Sena President की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 2 अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर उतारा मौत के घाट

ठगों ने किया 61.5 लाख का घोटाला

जब पीड़ित ने अपनी निवेश राशि निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने कहा कि उसका क्रेडिट स्कोर कम है. इसके बाद पीड़ित एक वीआईपी चैनल से जुड़ गया. बताया जा रहा है कि वहां पीड़ित से और पैसों की मांग की गई. इसके बाद उनके बैंक खाते से 61.5 लाख रुपये निकाल लिये गये. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- BCCI Secretary Jay Shah को मिला बड़ा पुरस्कार, बने खास सम्मान पाने वाले एकमात्र भारतीय

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.