Cyber Crime: साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को देशव्यापी अभियान चलाया. इस देशव्यापी अभियान को ‘ऑपरेशन चक्र 2’ नाम दिया गया है. देशभर के अलग-अलग कई राज्यों में सीबीआई द्वारा ये रेड की गई. मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत करीब 76 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान साइबर क्राइम में शामिल अपराधियों को पकड़ा गया. इस बीच CBI ने साईबर क्राइम के 5 मामले भी दर्ज किए हैं. यह कार्रवाई अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट कंपनियों की शिकायत पर CBI ने की है.
कई खातों को किया फ्रीज
CBI की रिकॉर्ड्स के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान 32 मोबाइल फोन, 48 लैपटॉप, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और कई पेन ड्राइव जब्त किए गए हैं. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इसी के साथ CBI ने 15 ईमेल खातों की डिटेल को भी जब्त कर लिया है. जिससे उस चेन को भी तोड़ा गया. जिसके माध्यम से वे लोगों को ठगते थे.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर
5 राज्यों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर
ऑपरेशन चक्र-II के तहत टारगेट के मामलों में, इंटरनेशनल फ्रॉड स्कैम के दो मामले भी सामने आए हैं. आरोपी 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 9 फर्जी कॉल सेंटरों को चला रहे थे. और टेक्नीकल स्पोर्ट देने के लिए खुद को प्रतिनिधियों के रूप में पेश करके संगठित तरीके से विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.