CWC की बैठक में बोले Kharge, 2024 की जीत के बाद करेंगे OBC महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित

0

CWC Meeting: देश के 5 बड़े चुनावी राज्यों की मतदान तारीखों ऐलान आज कर दिया गया है. इस बीच, आज राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कि 2024 में सत्ता में आने के बाद पार्टी अन्य पिछड़ा समुदाय (OBC) की महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए महिला आरक्षण लागू करेगी. उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस लगातार देशव्यापी जातीय जनगणना की मांग उठा रही है, लेकिन बीजेपी इस अहम मुद्दे पर चुप है’.

सोनिया-राहुल भी मीटिंग में मौजूद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा व UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इस बैठक में मौजूद है. जाहिर है, कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बुलाई गई है. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता पार्टी के राज्यों की ईकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने की योजना तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

जातीय जनगणना के पक्ष में कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया, कि अगर वह दोबारा सत्ता में आई तो जातिगत जनगणना कराएगी. कांग्रेस शासित कर्नाटक पहले ही जनगणना की घोषणा कर चुका है. और इस साल के अंत में इसके नतीजे आने की संभावना है. सोमवार की सीडब्ल्यूसी बैठक के एजेंडे में पांच चुनावी राज्यों में पार्टी की रणनीति को मजबूत करना शामिल है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकारें बरकरार रखना चाहती है. और मध्य प्रदेश में भाजपा, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) से सत्ता छीनने की उम्मीद कर रही है.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.