G20 Summit से पहले तैयार होने जा रहा है Cultural Corridor, जानिए इसकी खासियत और खूबी!

0

G 20 Summit: 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 की बैठक होने जा रही है. बता दें कि इस बैठक में मुख्य आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में एक कल्चरल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि इसमें हर देश की सांस्कृतिक विरासत को समाहित किया जाएगा. वहीं 10 हजार वर्ग फुट में फैले इस मंडप के करीब 30 फीसदी क्षेत्र में ये कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

सांस्कृतिक पहचान को किया जाएगा प्रदर्शित

इस कल्चरल कॉरिडोर में G 20 देशों के साथ-साथ 9 विशेष आमंत्रित देशों की सांस्कृतिक पहचान और महत्वपूर्ण चीजों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि इसमें अलग-अलग देशों कि सांस्कृतिक विरासत और लोकतंत्र से जुड़ी चीजें को दिखाया जाएगा. वहीं इस सम्मेलन में कुल 43 देश शामिल होंगे. बता दें कि इसमें संगठनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल को शामिल किया जाएगा . G20 के 19 सदस्य देश और यूरोपीय यूनियन के प्रमुख नेता इसमें शामिल होने जा रहे है.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

महान हस्तियां दिल्ली में रहेंगी मौजूद

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 की बैठक की तैयारियां जोरों पर है. बता दें कि जी 20 सम्मेलन में दुनियाभर से अलग-अलग देशों के सबसे ताकतवर नेता और महान हस्तियां दिल्ली में मौजूद रहेंगी. वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी इस आयोजन को लेकर अलर्ट मोड पर है. गौरतलब है कि G 20 का ये अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा हैं. वहीं पूरी दुनिया की नजर इस पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.