CSK vs GT: विश्व की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ कुछ दिनो पहले ही हुआ. जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहें है मैच में रोमांच और एक्साइटमेंट दोनो ही शबाब पर पहुंच रहें हैं. वहीं इसी कड़ी में आज का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और शुभमण गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नज़राना पेश किया.
इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सूझ बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. हालाकि वो अपना अर्धशतक मरने से चूक गए. लेकिन कप्तान गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी की. और टीम के पारी को संभाला. गायकवाड ने बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में 46 रन बनाए.
Related Posts
वहीं इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की. शिवम दुबे इस मुकाबले में बेहद अगल ही फॉर्म में नज़र आए. शिवम ने पिच पर आते ही अपने मंशा को बिल्कुल साफ कर दिया था. शिवम ने शुरुआत की दो गेंदों पर ही जबरदस्त छक्का जड़ा. वहीं इसके बाद शिवम ने तगड़ी बल्लेबाजी करते हुए बेहद कम गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया. शिवन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों में 51 रन बनाए.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है