Cricketers Invitation List: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. जिसके के लिए ट्रस्ट की तरफ से तैयारियां खूब जोरों से चल रही है. वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 500 से भी ऊपर वीवीआईपी लोगों के शामिल होने की खबर है. राम मंदिर ट्रस्ट ने देश के सभी प्रमुख हस्तियों को रामलला के स्वागत में आने के लिए न्योता भेजा है. जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों को समारोह का निमंत्रण मिला है. उनलोगों में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई अन्य क्रिकेटरों का नाम शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि भारतीय क्रिकेट के सितारों को निमंत्रण तो भेज दिया गया है. परंतु इनमें से कौन-कौन अयोध्या जाएगा. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब तक करीब 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है. इसमें क्रिकेटर्स के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां और मशहूर कारोबारी शामिल हैं. वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पंहुचा Uddhav Thackeray गुट, विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले को दी चुनौती
शुरू हो चुकी है प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में मंगलवार (16 जनवरी) से शुरू हो चुकी है. इस भव्य समारोह के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इस समारोह में 150 देशों के राम भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि 21 जनवरी और 22 जनवरी को मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को यह मंदिर रामलला के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान हुए अब Deepfake Video का शिकार, Sachin Tendulkar ने सरकार से की गुजारिश…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.