Brian Lara: युवा भारतीय बल्लेबाज इशान किशन और शुबमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा से मुलाकात की। इस मौके पर गिल और किशन ने इस महान खिलाड़ी से जुड़ी अपनी पसंदीदा यादें ताजा कीं। जहां इस खास बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
ब्रायन लारा से मिले गिल और किशन
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल (3 अगस्त) से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में लारा जैसे महान खिलाड़ी से मिलकर गिल ने बताया कि बचपन में गेंदबाजों पर लारा के दबदबे ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया है. मैंने हमेशा उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की है, खासकर जब लाल गेंद की बात आती है।
किशन ने भी लारा के बारे में कुछ दिलचस्प कहानी को याद किया जब उन्हें अचानक लारा का एक संदेश मिला था. उन्होंने कहा, “मैं हैरान था कि खेल के एक दिग्गज ने मुझे कैसे मैसेज किया। मेरे लिए यहां प्रदर्शन करना वाकई खास था।
All ears when the 𝗣𝗿𝗶𝗻𝗰𝗲 𝗼𝗳 𝗧𝗿𝗶𝗻𝗶𝗱𝗮𝗱 speaks 🗣️
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎 – @BrianLara in conversation with @ShubmanGill & @ishankishan51 at the Brian Lara Stadium, Trinidad👌👌 – By @ameyatilak
Full Conversation – https://t.co/xWbvEz9kjU #WIvIND pic.twitter.com/AOLgonqyGE
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
टी20 मैच के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस.
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.