IPL 2023: MI के लिए अच्छी खबर, पूरे सीजन खेलेंगे ये गेंदबाज, पिछले सीजन नहीं दिखा पाए थे अपना जलवा
आईपीएल की शुरुआत से पहले ही 5 बार की रही चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे आईपीएल 2023 से बाहर रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर भी सामने आ रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरे सीजन खेलनी की तैयारी में हैं.
IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लिए तारीख और शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. मुकाबले 31 मार्च से खेले जाएंगे. जिसमें पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा.
MI के लिए अच्छी खबर
आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से पहले ही 5 बार की रही चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर भी सामने आ रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पूरे सीजन खेलनी की तैयारी में हैं.
टीम के लिए खेलेंगे ये गेंदबाज
बता दें कि बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना मुंबई (Mumbai Indians) के लिए बड़ा नुकसान है. लेकिन टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज पूरा सीजन खेलने के लिए फिट हैं. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब खिलाड़ी की वापसी हो चुकी है. मीडिया रिपरोट्स के अनुसार ये गेंदबाज पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार है.
8 करोड़ में बिके थे ये गेंदबाज
मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आर्चर (Jofra Archer) को आईपीएल (IPL 2023) के लिए 8 करोड़ रुपये में खरीदा थॉ. लेकिन पूरी तरह फिट ना होने के चलते ये गेंदबाज 2022 का आईपीएल (IPL 2022) नहीं खेल पाया था. जिसका असर मुंबई की टीम को भुगतना पड़ा था. आपको बता दें कि आर्चर (Jofra Archer) इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल (IPL 2023) में खेल चुके हैं. उनके नाम 35 मैचों में 46 विकेट हैं.