128 साल बाद Olympics 2028 में दिखेगी गेंद और बल्ले की जंग, IOC ने लिया ऐतिहासिक फैसला

0

Cricket in Olympics 2028: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. जहां अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सोमवार को इस खबर पर मुहर लगा दी कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट भी भाग लेगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने इस घोषणा का स्वागत किया है. बता दें कि 128 साल बाद क्रिकेट एक मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में वापसी करने जा रहा है. ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट के साथ-साथ कई अन्य खेलों की वापसी हुई है. जिसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और फ्लैग फुटबॉल जैसे खेल भी शामिल हैं.

Olympics 2028 में क्रिकेट की वापिस

बता दें कि इस खबर की पुष्टि मुंबई में चल रहे 141वें आईओसी सत्र (Cricket in Olympics 2028) में हुई. जहां लॉस एंजिल्स 2028 की आयोजन समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक अहम कदम बताया. नीता अंबानी ने कहा, “एक आईओसी सदस्य, एक गौरवान्वित भारतीय और एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक के रूप में, मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने एलए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है!”

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत से नाराज कोच Jonathan Trott, गिनाई टीम की खामियां

नीता अंबानी ने आगे कहा

गौरतलब है कि क्रिकेट को ओलंपिक के पिछले संस्करण 1900 में ही प्रदर्शित किया गया था जब केवल दो टीमों ने भाग लिया था. जिस पर आईओसी के सदस्य नीता अंबानी ने कहा, “क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है, 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म है! मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में पारित किया गया.” बता दें कि नीता अंबानी IOC सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.