128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

0

Cricket in Olympics 2028: क्रिकेट लवर्स के लिए बीते सोमवार (9 अक्टूबर) को एक अच्छी खबर सामने आई जहां क्रिकेट को 2028 ओलंपिक खेलो के लिए शामिल कर लिया है. जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. इधर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के आयोजकों द्वारा खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश करने पर खुशी व्यक्त की है. वास्तव में, ICC ने दो साल की प्रक्रिया में LA28 के साथ मिलकर काम किया. एलए में जोड़े जाने वाले खेलों की सूची में क्रिकेट भी शामिल है.

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा- हमें खुशी है कि LA28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है. हालाँकि यह अंतिम निर्णय नहीं है, यह एक सदी से भी अधिक समय में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को देखने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है. अगर क्रिकेट को इसमें शामिल कर लिया जाए तो 128 साल बाद इसकी वापसी होगी. इससे पहले क्रिकेट को 1900 में पेरिस ओलंपिक के दौरान शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला

अगले हफ्ते मुंबई में होगी घोषणा!

बार्कले ने आगे कहा, “मैं पिछले दो वर्षों में हुई इस पूरी प्रक्रिया के लिए LA28 को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम अगले सप्ताह आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत में आईओसी सत्र में अंतिम निर्णय लिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला टी-20 फॉर्मेट में मुकाबले होंगे. रविवार से मुंबई में शुरू हो रहे IOC के 141वें सत्र में क्रिकेट को शामिल करने से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- ENG Vs BAN Preview: इंग्लैंड के सामने बांग्ला टाइगर्स की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.