कई खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर खत्म, BCCI ने किया Asia Cup के लिए टीम का ऐलान!

0

Indian Cricket Team Asia Cup: बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. भारतीय टीम का कमान रोहित शर्मा को सौपी गई है. वहीं खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, तो वहीं कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो गई है. माना जा रहा है की अब इन खिलाड़ियों का एकदिवसीय क्रिकेट से सफर लगभग खत्म हो गया है. भारतीय टीम में राहुल और श्रेयस की वापसी हुई है तो युवा तिलक वर्मा को भी तरजीह दी गई है. परंतु सीनियर खिलाडी शिखर धवन, चहल और अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गई है. अब माना जाने लगा है की इन खिलाड़ियों के क्रिकेट का सफर खत्म हो गया है.

1 – भुवनेश्वर कुमार

एक समय लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर भी अब लगभग खत्म माना जा रहा है. भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट टीम में मौका नहीं मिला है.

2 – शिखर धवन

भारतीय टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का नाम एशिया कप की टीम में नहीं होने से प्रशंसकों ने हैरानी हुई है. केएल राहुल के पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद जहां उन्हें टीम में शामिल किया गया. वहीं धवन के अनुभव को देखते हुए भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. क्रिकेटर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था. इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed एक बार फिर बनी चर्चा का केंद्र, खाने की चीज़ को बनाया कपडा

3 – युजवेंद्र चहल

भारतीय एशिया कप टीम से पहला नाम जो नहीं दिखा वह अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का था. इस साल सिर्फ 2 वनडे मैच खेलने वाले चहल ने पिछले साल टीम के लिए 10 से अधिक मैचों में खेला था. वहीं श्रीलंका में स्पिन के माकूल पिचों को देखते हुए वह एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते थे, परंतु उनको टीम में जगह नहीं दिया गया है.

4 – रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गई है. पिछले साल टीम के लिए अश्विन खेले थे, उम्मीद जताई जा रही थी की उनको टीम में शामिल किया जाएगा. परंतु उनसे युवा और बल्लेबाज़ी आलराउंडर अक्षर पटेल को उनके ऊपर तरजीह दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नए अंदाज़ में दिखे दबंग खान, फैंस ने कहा ‘ये क्या कर लिया’,जानिए पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.