Imran Tahir ने की आउट की अपील, John Cena बने अंपायर, बोले मैंने नहीं देखा, देखें Video

0

Umpire becomes John Cena: क्रिकेट में कई बार ऐसे पल सामने आते हैं, जिन्हें देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें WWE स्टार जॉन सीना का मशहूर एक्शन क्रिकेट पिच तक पहुंचता दिख रहा है. दरअसल, ये पूरा वाकया गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर (Imran Tahir) के ओवर में हुआ. जब उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान स्पेल की पहली ही गेंद पर आउट होने की अपील की. जिसके बाद अंपायर ने जॉन सीना (John Cena) का मशहूर सिग्नल ‘यू कांट सी मी’ कहा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जब गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर (Imran Tahir) टीकेआर की पारी का पांचवें ओवर करने आए. तभी पहली ही गेंद पर मार्क दयाल ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की. हालांकि, गेंद सीधे पैड पर लगी. दिलचस्प बात यह है कि अनुभवी स्पिनर की ओर से बड़ी अपील की गई, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर फैसला नहीं ले पाए. उनके मुताबिक, ताहिर गेंद फेंकने के बाद आगे आए जिससे वह देख नहीं सके कि सामने क्या हुआ. इसके तुरंत बाद कप्तान ने डीआरएस का विकल्प चुना और अंततः दयाल को आउट करार दिया गया.

ये भी पढ़ें-  PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा

नाइट राइडर्स पहुंची सेमीफाइनल में

इस अहम मुकाबले में टीकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. गुयाना ने 20 ओवर में 166/7 पर समाप्त हुआ. वहीं नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और सात विकेट से जीत हासिल की. उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज चैडविक वाल्टन 80 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही टीकेआर सीपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

ये भी पढ़ें- Manipur में हिंसा के बाद आखिरकार राज्य में जगी उम्मीद, CM ने बहाल की इंटरनेट सेवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.