Covid New Variant JN 1: देश में पैर पसार रहा Corona, पिछले 24 घंटे में 529 नए केस, इन राज्यों में मिले इतने केस

0

Covid New Variant JN 1: देश में कोरोना का सब वेरिएंट अब 7 राज्यों तक पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटे में देश में 529 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4093 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो कर्नाटक और एक गुजरात का रहने वाला था.

कर्नाटक ने जारी की एडवाइजरी

कर्नाटक में दो मरीजों की मौत के बाद सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों को एक हफ्ते तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का नया सब-वेरिएंट जेएन-1 अब 7 राज्यों तक पहुंच गया है. जेएन-1 वेरिएंट ने सबसे ज्यादा कहर गुजरात पर बरपाया है. यहां अब तक जेएन.1 वैरिएंट के 34 मरीज सामने आ चुके हैं. गुजरात के अलावा गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में भी जेएन-1 वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Israel Embassy Blast Case मामले में बड़ी सफलता, CCTV फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, NSG कर रही जांच

किस राज्य में JN-1 वेरिएंट के मरीज?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 7 राज्यों में फैले जेएन-1 वैरिएंट ने अब तक 83 लोगों को संक्रमित किया है. जिसमें गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, केरल में 5, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में जेएन-1 वैरिएंट के 2 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. कोरोना से सबसे बुरी स्थिति केरल की है. यहां पिछले 24 घंटे में 353 नए कोरोना मरीज मिले हैं. हालांकि, राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी काफी अच्छी है. इधर, पिछले 24 घंटे में 495 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण MP-UP समेत 3 एक्सप्रेसवे पर टकराईं दर्जनों गाड़ियां, 3 की मौत, कई घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.