दुनिया पर मंडरा रहा है COVID का खतरा, एरिस के बाद अब ये New Variant मचाएगा तबाही!
Corona New Variant: 2020 में आई कोरोना महामारी ने सभी को हिलाकर रख दिया, हालांकि महामारी के 3 साल बाद स्थिति बेहतर होती दिख रही थी, लेकिन इस बीच एक बार फिर से दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराता दिख रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले कोविड के नए वैरिएंट एरिस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला ब्रिटेन और अमेरिका में लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं अब इसके एक और नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है जिसका नाम ओमीक्रॉन BA.2.86 है. इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी जारी की है.
इन चार देशों में मिले नए वेरिएंट के मरीज
दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन BA.2.86 को लेकर WHO ने कहा कि यह कोरोना के अन्य वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा म्यूट है. इस वेरिएंट का पहला मामला इजराइल में मिला था. अब तक यह केवल चार देशों में पाया गया है जिनमें डेनमार्क, इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं. ऐसे में एक बार फिर दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. कई देशों में दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही WHO ने ये भी कहा है कि संक्रमित व्यक्ति में इस वेरिएंट के खतरनाक लक्षण दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचल, बातचीत में टीचर ने जताया दुख, बताई बड़ी वजह
WHO ने नए वेरिएंट पर कही बड़ी बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि WHO ने बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन के कारण आज COVID-19 वेरिएंट BA.2.86 को ‘निगरानी में वेरिएंट’ के रूप में नामित किया है. WHO में कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, इसके बारे में बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है, लेकिन बड़े उत्परिवर्तन हैं. वेरिएंट को ट्रैक करने और नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी, अनुक्रमण की आवश्यकता है.”
WHO has designated #COVID19 variant BA.2.86 as a ‘variant under monitoring’ today due to the large number of mutations it carries.
So far, only a few sequences of the variant have been reported from a handful of countries.
🔗 https://t.co/3tJkDZdY1V— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 17, 2023
. #COVID19 is not gone.
The virus continues to evolve & more variants will emerge.
We need better surveillance to track known & detect new variants.@WHO will analyse & assess each.
We have tools to prevent infections, severe disease and deaths.
There is more work to do ⬇️ https://t.co/wAEyJwjcZb
— Maria Van Kerkhove (@mvankerkhove) August 16, 2023
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, एक बार फिर होगी Smriti Irani से सीधी टक्कर, UP Congress अध्यक्ष का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.