Covid-19 and H3N2: बढ़ रहा H3N2 और कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मास्क पहनकर खुद को रखें सुरक्षित
हरियाणा के यमुनानगर में आज यानी बुधवार को H3N2 इन्फ्लूएंजा वेरिएंट (H3N2 Influenza Variant) के पांच संदिग्ध मामले सामने आए हैं. जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सतर्क हो गया है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क ग्रुप पर फोकस करने का निर्देश दिया है.
Covid-19 and H3N2: हरियाणा के यमुनानगर में आज यानी बुधवार को H3N2 इन्फ्लूएंजा वेरिएंट (H3N2 Influenza Variant) के पांच संदिग्ध मामले सामने आए हैं. जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सतर्क हो गया है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क ग्रुप पर फोकस करने का निर्देश दिया है.
बढ़ रही कोरोना और H3N2 की मार
भारत में कोविड (Covid-19) के मामले कुछ समय से कम होते नजर आ रहे थे. लेकिन अब फिर से इन मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब कोरोना (Covid-19) के साथ भारत में एच3एन2 (H3N2) वायरस भी फैलना शुरु हो गया है. जिससे भारत में अब दोनों के मामलों में वृद्धी होने लगी है. जिसने स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी की चिंताएं बढ़ा दी है.
दोगुने हुए मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या एक दिन में ही दोगुनी हो गई है. इसी के साथ दो लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं दूसरी ओर H3N2 भी पैर पसार रहा है. जिससे हमे खुद को शुरक्षित रखना होगा.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने अस्पताल में पर्याप्त वेंटिलेटर और प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध रखने को कहा है. साथ ही पीपीई किट, मास्क और रिएजेंट किट के साथ दवाओं को उपलब्ध करने को कहा है.
मास्क जरूर पहने
इन्फ्लुएंजा A के सबवेरिएंट H3N2 या कोरोना (Covid-19), इन सभी वायरस के संक्रमण से मास्क पहने से जोखिम कम किया जा सकता है. H3N2 इन्फ्लुएंजा ए वायरस का सबवेरिएंट है. जो मौसमी फ्लू का कारण बनता है.