“जॉम्बी संसद द्वारा चलाया जा रहा है देश”, Nadine Dorries ने इस्तीफे के बाद PM Rishi Sunak पर साधा निशाना

0

Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर आरोप लगाते हुए नादीन डोरिस ने शनिवार को औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया। नादीन डोरिस ब्रिटिश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की एक प्रमुख सहयोगी रही हैं। उन्होंने पीएम ऋषि सुनक पर त्याग पत्र में कई आरोप लगाए हैं. डोरिस ने पीएम सुनक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपका इतिहास न्याय नहीं करेगा। जिस दिन से आपने पीएम का पदूभार संभाला है उस दिन से देश को एक जॉम्बी संसद द्वारा चलाया जा रहा है। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि सरकार भटक रही है और लोगों से कोई जनादेश नहीं है।

इतिहास आपका न्याय नहीं करेगा-डोरिस

बता दें कि पूर्व संस्कृति मंत्री नादीन डोरिस ने अपने इस्तीफे कि घोषणा 11 हफ्ते पहले कर दी थी। हालांकि, इस दौरान उनकी संसद सदस्यता बनी रही थी। उन्होंने अपने त्याग पत्र में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ‘रूढ़िवाद के मूल सिद्धांतों’ को त्यागने का आरोप लगाया है। वहीं,  डोरिस ने सुनक को कहा कि ‘इतिहास आपका न्याय नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- “जिहादियों के पहुंचने से पहले चांद को घोषित करें हिन्दू राष्ट्र”, Chandrayaan-3 की सफलता पर बोले Chakrapani Maharaj

डोरिस को ऊपरी सदन में नहीं दी गई सीट

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, जॉनसन के इस्तीफे की सम्मान सूची में  नादीन डोरिस को अप्रत्याशित रूप से संसद के ऊपरी सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में सीट नहीं दी गई। इसके लिए सुनक और डाउनिंग स्ट्रीट में दखल देने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि डोरिस ने अपने त्याग पत्र को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखते हुए कहा कि, पदभार संभाला है तबसे देश एक जॉम्बी संसद द्वारा चलाया जा रहा है, जहां कुछ भी सार्थक नहीं हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास लोगों का कोई जनाधार नहीं है और सरकार भटक रही है।

ये भी पढ़ें- World Athletics Championship में Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड, PM Modi समेत भारतीय सेना ने दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.