उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में वार पलटवार जारी..

0

Udhayanidhi Stalin Remarks: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है। इस बयान को लेकर लगातार सियासत तेज होती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार जारी है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हमला बोला है. वहीं, दूसरी तरफ से कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी.

क्या बोले अनुराग ठाकुर

बता दें कि तमिलनाडू सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कुचलने की चाहत रखने वाले कितने ही लोग खाक हो गए.सनातन धर्म हमेशा रहेगा. वहीं, अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन’घमंडिया गठबंधन’है.वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं से माफी की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं, सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, सभी दलों को अपनी बात कहने का अधिकार है. केसी वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमारी पार्टी कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल साफ है- सर्वधर्म समभाव. कांग्रेस पार्टी सभी के विश्वास का सम्मान करते हैं, लेकिन आपको ये समझना होगा कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात करने की आजादी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?

सनातन पर क्या कहा था?

दरअसल, उदयनिधि ने 2 सितम्बर को सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से कर दी थी.इसके साथ ही सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी. वहीं, उन्होंने कहा था कि “कुछ चीजें ऐसी जिन्हें हमें खत्म करना है और हम लोग उनका सिर्फ विरोध नहीं कर सकते है.मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी बीमारियां जिन्हें खत्म कर देना चाहिए. सनातन धर्म भी ऐसा ही है. इसका विरोध नहीं,बल्कि खत्म करना चाहिए.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.