नए साल से पहले देश में तेजी से बढ़ रहा Coronavirus, पिछले 24 घंटे में 797 नए मामले

0

Coronavirus New Variant: दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस ने ही पहले पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया और अब इसका नया वेरिएंट नए साल की पार्टी में खलल डालने आ गया है. अल्फा, डेल्टा के बाद अब ओमीक्रॉन का सब वेरिएंट JN.1 लोगों को संक्रमित कर रहा है. यह वैरिएंट JN.1 भारत में प्रवेश कर चुका है और इससे संक्रमित मामलों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

देश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN1 के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 28 दिसंबर तक देश में JN.1 वेरिएंट के 145 मामले दर्ज किए गए हैं. यह डेटा 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच का है. इस बीच लोगों से लिए गए सैंपल की जांच के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 145 तक पहुंच गई है. हालांकि जेएन.1 के मामले अभी भी कम हैं, लेकिन इसके फैलने की रफ्तार तेज है.

पहला मामला केरल में आया

नए कोविड वैरिएंट JN.1 से केरल में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह वायरस कई देशों में अपनी दस्तक दे चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जेएन.1 को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रहा है. WHO का कहना है कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Shivam Mavi का रंगीन अंदाज, एक्ट्रेस-मॉडल की डर्टी तस्वीरें पर ठोक रहे लाइक, फैंस ने किया ट्रोल

पिछले 24 घंटे में 797 नए मामले

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 797 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई है. एक समय सक्रिय मामलों की संख्या 4091 तक पहुंच गई है. करीब सात महीने बाद कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अगर आप नए साल की पार्टी मनाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.

ये भी पढ़ें-  नए साल से पहले होटल-रेस्टोरेंट के लिए निर्देश जारी, MP में सरकार हुई सख्त 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.