देश में तेजी बढ़ रहे Coronavirus के नए वैरिएंट के मामले, पिछले 24 घंटों में 12 मौतें, 761 नए केस

0

Coronavirus New Variant JN.1 Cases: देश में कोरोना वायरस का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से अब तक कई राज्य प्रभावित हो चुके हैं. WHO ने भी इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. नए वेरिएंट JN.1 (JN.1 Cases) का असर दक्षिणी राज्यों में सबसे ज्यादा दिख रहा है. यह वायरस देश के 12 राज्यों में फैल चुका है. नए कोविड वैरिएंट JN.1 (Coronavirus New Variant JN.1.) की बात करें तो अब तक कुल 619 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मौतें और 761 नए कोविड (Coronavirus) मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है.

सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में सामने आए

केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र समेत करीब 12 राज्यों में नए वैरिएंट के वायरस पाए गए हैं. वायरस का सबसे ज्यादा असर कर्नाटक में देखने को मिला जहां अब तक 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा 4 जनवरी 2024 तक दर्ज किए गए JN.1 मामलों का है. दूसरे स्थान पर केरल और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां क्रमशः 148 और 110 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- Babri Masjid के समर्थक Iqbal Ansari को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कहा- कोई आपत्ति नहीं

दिल्ली में सामने आए 1 5 मामले

यह वायरस देश की राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच गया है. दिल्ली में नए वैरिएंट JN.1 के कुल 15 मामले दर्ज किए गए हैं. गोवा में 47, गुजरात में 36, आंध्र प्रदेश में 30 और तमिलनाडु में 26 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजस्थान में 4, तेलंगाना में 2, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.