देश में कोरोना के सब-वेरिएंट के 628 नए केस, एक्टिव केस के संख्या पहुंची 4 हजार से ज्यादा

0

Coronavirus Cases: कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में वृद्धि के बीच, पिछले 24 घंटों में देश में 628 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 54 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.

24 घंटे में 628 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में एक दिन में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार सुबह 8 बजे के अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामले आने के बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4,054 हो गई है. एक दिन पहले यानी रविवार को एक्टिव केस की संख्या 3,742 थी. पिछले 24 घंटे में केरल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. बता दें कि केरल में ही कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 का पता चला था.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar ने Christmas को बताया हिंदू संस्कृति के खिलाफ, मदर्स डे मनाने का किया आग्रह

केरल में अकेले इतने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए. वहीं, कर्नाटक में 73, राजस्थान में 11, तमिलनाडु में 9, महाराष्ट्र में 50  तेलंगाना में 8 नए मामले दर्ज किए गए. ताजा आंकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 करोड़ 50 लाख 09 हजार 248 हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में 315 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसदी दर्ज की गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी है. उधर, केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना के नए मामले आने के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- स्टार्टअप मार्केट में मचा हड़कंप, AI की वजह से Paytm ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.