Corona New Variant: भारत में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल ना के बराबर है. लेकिन कनाडा से कोविड-19 पर चौंकाने वाली खबर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट देखा गया है. जिसकी पुष्टि वहां की सरकार और डॉक्टरों ने भी की है. इस मामले पर वैज्ञानिकों (डॉक्टरों) ने कहा कि ओमीक्रॉन के इस नए वेरिएंट पर नजर रखने की जरूरत है.
कनाडा में ओमिक्रॉन का नया संस्करण मिला
दरअसल, एक समय था जब कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था. लोग डर के साये में जीने को मजबूर थे. ऐसे में अगर कहीं कोरोना का नया वैरिएंट दिख जाए तो पूरे देश में सन्नाटा छा जाता है. खबरों के मुताबिक कनाडा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाला एक शख्स ओमीक्रॉन के नए वैरिएंट BA.2.86 से संक्रमित हो गया है. जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इस मामले पर कनाडाई अधिकारियों ने कहा, इस मरीज ने प्रशांत प्रांत से बाहर यात्रा नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
ओमीक्रॉन वेरिएंट लोगों को कोई खतरा नहीं
खबर है कि नए मामले सामने आते ही डॉक्टर और वैज्ञानिक सतर्क हो गए हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.2.86 के मामले पर जानकारी देते हुए कोलंबिया राज्य के वरिष्ठ डॉक्टर बोनी हेनरी और कनाडाई स्वास्थ्य मंत्री एड्रियन डिक्स ने कहा कि लोगों को ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.2.86 से घबराने की जरूरत नहीं है. इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है. इसके लक्षणों की बात करें तो इस वैरिएंट को पहचानने के लिए पुरुष हो या महिला उसे इस स्थिति में बुखार, खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, थकान और पेट में दर्द की शिकायत रहती है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष की मुंबई मीटिंग से पहले सियासी भूचाल, AAP की मांग- Arvind Kejriwal को बनाएं PM कैंडिडेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.