PM Modi ने भारत में COP33 की मेजबानी का प्रस्ताव रखा, कहा- वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर पर हमारा जोर
COP33 in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि आज इस मंच से मैं भारत को 2028 में COP33 के मेजबान के रूप में प्रस्तावित करता हूं. यूएई द्वारा आयोजित COP28 कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र ढांचे के लिए प्रतिबद्ध है. इसीलिए, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव करता हूं.”
Sharing my remarks at Opening Ceremony of High-level segment at @COP28_UAE Summit. https://t.co/gvrlHFWmlv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
COP28 में बोले प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज- 28 के वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को दुबई पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपने देश भारत की तारीफ की और कहा कि भारत ने दुनिया के सामने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है.
उन्होंने कहा,” दुनिया की 17 फीसदी आबादी भारत में रहने के बावजूद, वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में हमारा योगदान 4 फीसदी से कम है. भारत दुनिया की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो एनडीसी के लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है.”
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को किया हैरान, लाइट मेकअप से ढाया कहर, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कारगर टेक्नोलॉजी का विस्तार करें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें समय के साथ संकल्प लेना होगा कि ऊर्जा का आदान- प्रदान होता रहे, लेकिन इसके लिए हमें इनोवेटिव बनना होगा. पीएम ने आगे कहा,” भारत का लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन को 45 प्रतिशत तक कम करना है. हम 2070 तक नेट जीरो के अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ते रहेंगे.”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार( 30 नवंबर) रात संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. जहां भारतीय अप्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चौथे मैच में किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या भारत, जानिए कैसा रहने वाला है मैच में मौसम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.