Sharad Pawar के घर होगी समन्वय समिति की बैठक, Sanjay Raut ने बताई मीटिंग की बड़ी वजह

0

INDIA Alliance: देश में एक देश एक चुनाव और देश का नाम INDIA की जगह भारत करने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए INDIA और NDA गठबंधन ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी बीच शिवसेना उद्धव गुट से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी है, जिसमें 13 सदस्य शामिल है. बता दें 13 सितंबर को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर समन्वय समिति की एक बैठक बुलाई है.

तीन बैठकों के बाद बनी समन्वय समिति

दरअसल भाजपा के खिलाफ और सत्ता से हटाने के लिए देश की 26 दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन का गठन किया है. पिछले 3 महीनों में INDIA गठबंधन ने देश के अहम शहरों में 3 बैठकों का आयोजन किया था. जिसमें पहला पटना में, दूसरा बेंगलुरु और तीसरा बैठक मुंबई में आयोजित किया गया था. वहीं माना जा रहा है कि चौथी बैठक भोपाल में हो सकती है. बता दें कि 3 बैठकों के बाद गठबंधन के समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख नेताओ शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- India Vs Bharat के लड़ाई में Pakistan की एंट्री, रिपोर्ट्स के अनुसार UN में INDIA नाम पर ठोकेगा दावा!

कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक शरद पवार के आवास पर होगी

बता दें कि विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेताओं में से एक राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि INDIA गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली स्थित एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सीटों का बटवारा प्राथमिक एजेंडा में शामिल है. इसके अलावा विपक्ष का साझा घोषणापत्र और संयुक्त अभियान रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप देना है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.