Chennai: देश में आजकल अराजकता अपने चरम पर है. देश के किसी ना किसी कोने में हर समय लड़ाई और मारपीट का माहौल बना रहता है. वहीं ये लड़ाईया कभी धर्म तो कभी जाति या फिर
क्षेत्र और खानापीना को लेकर होता है. ताज़ा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आ रहा है, जहा बिरयानी को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया. बिरयानी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इस बीच एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.
बिरयानी को लेकर शुरू हुआ विवाद
दरअसल बिरयानी को लेकर एक व्यक्ति की 3 लोगो से विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद 3 लोगों ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं मृतक की पहचान 22 वर्षीय बालाजी के रूप में हुई है. यह घटना रविववार को घटी, जिसका एक CCTV फुटेज भी वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक बालाजी एक निजी कंपनी में काम करता था. वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ रात का खाना खाने मन्नूरपेट बस स्टॉप के पास गए थे, तभी दुकान पर बहस होने लगी और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया.
बिरयानी पर विवाद, 3 लोगों ने युवक का बीच सड़क पर मर्डर किया
घटना चेन्नई की!#Chennai #biryani pic.twitter.com/hJ1zzu8pJX— rajni singh (@imrajni_singh) August 22, 2023
गिरफ्तार हुए तीनों हत्यारोपी
जानकारी के मुताबिक, जब बालाजी दुकान से बिरयानी खरीद रहे थे. तभी नशे में धुत 3 लोग वहां पहुंचे और उन्होंने भी बिरयानी का ऑर्डर दिया इतने में दुकान के मालिक ने उन्हें पहले बिरयानी दे दी. जिस पर बालाजी के साथ बहस करने लगे. झगड़े के दौरान आरोपियों ने दरांती से बालाजी पर हमला कर दिया और बीच सड़क उसका मर्डर कर दिया. इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें आरोपी एक व्यक्ति पर वार करते दिख रहे हैं. हालंकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.