Controversy: “दिलजीत के बाद प्रियंका चोपड़ा भी पाकिस्तानी फिल्ममेकर के साथ दिखीं! वायरल तस्वीरों पर मचा बवाल !

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छाईं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अपकमिंग फिल्म नहीं, बल्कि उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर है। जी हां, दिलजीत दोसांझ की तरह अब प्रियंका भी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वजह है – उनका एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर के साथ दिखना।

0

Controversy: दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म *’Heads of State’* के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 2 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है और इसके लिए धूमधाम से प्रमोशनल इवेंट्स और प्रीमियर हो रहे हैं। इन्हीं में से एक खास ब्रंच पार्टी में प्रियंका ने हिस्सा लिया, और वहीं वो पाकिस्तानी-कनाडाई फिल्ममेकर और जर्नलिस्ट शर्मीन ओबैद चिनॉय के साथ नजर आईं।

प्रियंका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शर्मीन ओबैद चिनॉय, डायरेक्टर मीरा नायर और अपनी मैनेजर अंजुला आचार्य के साथ पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा— “अगस्त कंपनी में बिताई गई एक शानदार दोपहर “, और दूसरी पोस्ट में लिखा— “मज़ा आया। #BorderlessBrunch”।

Controversy: बस फिर क्या था! सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आते ही ट्रोलर्स एक्टिव हो गए। एक तरफ दिलजीत दोसांझ को पहले ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा था, और अब प्रियंका पर भी सवाल उठने लगे— “क्या नेशनल आइकन बनकर ये सब शोभा देता है?”, “बॉर्डरलेस ब्रंच या देश की सीमाएं भूल जाना?” जैसे कमेंट्स की भरमार हो गई।

लेकिन अगर थोड़ा पीछे जाएं, तो प्रियंका का शर्मीन ओबैद से कनेक्शन कोई नया नहीं है। शर्मीन ओबैद चिनॉय दो बार ऑस्कर जीत चुकी हैं और महिला अधिकारों पर बनाए गए उनके डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट्स को ग्लोबली सराहा गया है। ऐसे में हॉलीवुड के ऐसे इवेंट्स में उनका शामिल होना कोई अचरज की बात नहीं।

अब बात करें प्रियंका की फिल्म की, तो ‘Heads of State’ एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे एली नाईशूल ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना भी नजर आने वाले हैं, जो WWE और हॉलीवुड के बड़े चेहरे माने जाते हैं। इसके अलावा इद्रिस एल्बा, पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट और जैक कुएड जैसे दमदार कलाकार इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज होगी और एक्शन से भरपूर होने की वजह से इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Controversy: तो एक तरफ जहां प्रियंका एक इंटरनेशनल स्टार के तौर पर अपने काम को प्रमोट कर रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी हर एक तस्वीर और हर एक मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। कुछ लोग इसे ‘हुनर की कोई सरहद नहीं होती’ वाली सोच से देख रहे हैं, तो कुछ इसे ‘देश की भावनाओं से खिलवाड़’ मान रहे हैं।

अब देखना ये है कि दिलजीत के बाद प्रियंका की ये तस्वीरें किस ओर मोड़ लेती हैं — विवाद बढ़ता है या लोग इसे समझदारी से लेना शुरू करते हैं। लेकिन इतना जरूर है कि प्रियंका चोपड़ा फिर एक बार चर्चाओं के केंद्र में हैं — इस बार एक ग्लैमरस ब्रंच की वजह से!

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.