Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां उन्होंने फिरसे हिंदू धर्म को लेकर विवादित एक बयान दिया है, जिसके चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है. वहीं, हिंदू धर्म पर उनकी टिप्पणी पर साधु-संत भी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और यही सारी असमानता का कारण भी है. हिन्दू नाम का कोई धर्म नहीं है, हिन्दू धर्म तो एक धोखा है.
‘हिंदू धर्म सिर्फ एक धोखा है’
स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू धर्म को धोखा देने वाला बयान इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी असमानता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है.” हिन्दू नाम का कोई धर्म नहीं है, हिन्दू धर्म एक धोखा है।
उन्होंने आगे लिखा, “जो ब्राह्मण धर्म वास्तव में ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म बताकर इस देश के दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर हिन्दू धर्म होता तो आदिवासियों का सम्मान होता, दलितों का सम्मान होता, पिछड़ों का सम्मान होता लेकिन कैसी विडम्बना है…”
ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में… pic.twitter.com/351EJeSBlY
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 27, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
चंद्रयान पर भी दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि चंद्रयान-3 की सफलता पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा बयान दिया था. जहां उन्होंने शिवशक्ति प्वाइंट का नाम वैज्ञानिक के नाम पर रखने को कहा था. मौर्य ने ट्वीट कर बताया कि यह वैज्ञानिकों का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि अगर नामकरण करना ही है तो महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई या एपीजे अब्दुल कलाम या इसरो के किसी वैज्ञानिक के नाम पर किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सस्ता होगा 1100 रूपए वाला LPG Cylinder, PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.