हरियाणा, दिल्ली में 12 घंटे से लगातार बारिश, पंजाब में IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (23 अगस्त) पंजाब के चंडीगढ़ और अंबाला के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होगी। राज्य के कई हिस्सों में कल रात से भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने बुधवार को रूपनगर (पहले रोपड़ के नाम से जाना जाता था) और पटियाला के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होगी।
हिमाचल में भारी बारिश की संभावना
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, आज कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से राज्य को काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल के कुल्लू, मनाली में लैंडस्लाइड के चलते करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में समर हिल में “शिव मंदिर” भारी बारिश के कारण ढह गया। कई लोगों के मलबे में दबे होने से मौत हो गई है। जिसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने इसे राजकीय आपदा घोषित किया था। हरियाणा में भी पिछले 12 घंटे से बारिश हो रही है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 12 से 24 घंटे से जोरदार बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, World Cup के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय, Rahul Gandhi ने दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.