Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!

0

Miss Universe Indonesia Sexual Harassment: हाल ही में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खत्म हुए Miss Universe Indonesia विवादों में है. जकार्ता में 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 6 प्रतियोगियों ने आयोजकों पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन प्रतियोगियों का आरोप है कि उन्हें बॉडी चेक के नाम पर 20 लोगों के सामने टॉपलेस किया गया। रिपोर्ट्स की माने तो इंडोनेशिया पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जकार्ता में 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच हुए इस ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में शामिल हुईं प्रतियोगियों का कहना है कि आयोजक उनमें से पांच कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग कमरे में ले गए। उन्होंने बताया कि वहां पहले से करीबन 20 लोग मौजूद थे। जहां उनको बॉडी चेक का बहाना देकर अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया।

वहां मौजूद लोग बना रहे थे वीडियो – कंटेंस्टेंट्स

कंटेस्टेंट्स का कहना है कि इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उनके फोटो क्लिक कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रतियोगियों की वकील मेलिसा एंगग्रेनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पांचों प्रतियोगियों की टॉपलेस फोटो क्लिक की गई, जबकि प्रतियोगिता के लिए इस तरह की जांच की कोई जरूरत नहीं थी.

ये भी पढ़ें: अतरंगी अवतार में दिखी Urfi Javed, लोगों ने खूब किया Troll

आरोप लगाने वाली कंटेंस्टेंट ने बताई ये बात

वहीं यौन उत्पीड़न का आरोप करने वाली प्रतियोगियों में से एक ने न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि कुछ प्रतियोगियों को अगल ले जाकर अनुचित तरीके से पोज देने के लिए कहा गया था, जिसमें उनके पैर खोलना भी शामिल था. उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझे वो लगातार घूर रहे हैं, मैं बेहद कन्फ्यूज और असहज महसूस कर रही थी.

ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.