Congress की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, Rahul Gandhi ने मंच पर आते ही मांगी माफी, जानें क्या थी वजह

0

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत जोड़ो आंदोलन के अपार सफलता के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू कर दी है. कांग्रेस की यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मणिपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र के मुंबई में संपन्न होगी, यह यात्रा करीबन 6700 किलोमीटर का दुरी तय करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के थौबल में रविवार (14 जनवरी) को झंडा दिखाकर कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को शुरू किया है. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर सबसे पहले वहां मौजूद लोगों से मांफी मांगी.

राहुल ने मंच पर क्यों मागी मांफी?

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यात्रा की शुरू होने से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली में कोहरे की वजह से हमारी फ्लाइट लेट हो गई. हमें पता है कि आप लोग सुबह से हमारा इंतजार कर रहे हैं. आप लोग परेशान हो गए, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. राहुल ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता मारे गए. परंतु देश के प्रधानमंत्री आज तक आपके आंसू पोंछने नहीं आए, ये शर्म की बात है. हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले, हमने भारत को जोड़ने की बात की, नफरत मिटाने की बात की, लाखों लोगों से बातचीत की और उनका दर्द सुना.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi से ‘दोस्ती’ निभाने न्याय यात्रा में पहुंचे Danish Ali, बोले- मेरे पास सिर्फ दो विकल्प…

मणिपुर का दर्द हम समझते हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर भाजपा और आरएसएस के लिए भारत का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोगों का दर्द हम समझते हैं. हम आपसे वादा करते हैं कि हम इस राज्य में शांति लाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा में हम सुबह 6 बजे चलते थे और 7 बजे खत्म करते थे. हम आपकी बात सुनते हैं. आपको मन की बात नहीं बताना चाहते हैं. हम आपके साथ मिलकर भाईचारे का विजन पूरे हिंदुस्तान के सामने रखने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं 29 जून 2023 को मणिपुर आया था. उस दौरे के दौरान मैंने जो देखा और सुना वो पहले कभी नहीं देखा, कभी नहीं सुना था. उन्होंने कहा कि मैं साल 2004 से राजनीति में हूं. परंतु मैं पहली बार ऐसे किसी राज्य में गया जहां सरकारी संस्था ख़त्म कर गई थी. पहले मणिपुर आज जैसा नहीं था.

ये भी पढ़ें- Taiwan में इलेक्शन पर भड़की जिनपिंग सरकार, बोली- चुनाव से कुछ नहीं बदलेगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.