Madhya Pradesh में जन आक्रोश यात्रा निकलेगी Congress, रणदीप सुरजेवाला ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

0

MP Election: साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ लोगों के रोष को आवाज देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में कांग्रेस 19 सितंबर को सात ‘जन आक्रोश’ रैलियां शुरू करने जा रही है. खबर के अनुसार 19 सितंबर को यानी गणेश चतुर्थी के दिन इसकी शुरूआत होगी और एक पखवाड़े में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी जिसकी कुल दूरी 11,400 किमी तय की गई है.

पूर्व मुख़्यमंत्री रैलियों का नेतृत्व करेंगे

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले 18 वर्षों से सत्ता में काबिज है, जिससे जनता बेहद नाराज है. जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण किसानों पर जानलेवा हमले, पटवारी घोटाला और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत किए गए घोटाले हैं.

ये भी पढ़ें- Fans पर भड़की Rakhi Sawant, बोलीं- ‘सांस तो लेने दो..ससुर बनकर सिर पर खड़े हो’

बीजेपी सरकार में हो रहीं बलात्कार की सबसे अधिक घटनाएं

कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने आगे कहा कि लोग भाजपा से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने महिला सुरक्षा के नाम पर कोई प्रयास नहीं किए हैं. बीजेपी के 18 वर्षों के शासन में महिलाओं और लड़कियों के प्रति बलात्कार की 58,000 घटनाएं और अपहरण की 67,000 घटनाएं दर्ज की गईं हैं. वहीं भाजपा ने महिला विवाह योजना में अनियमितताएं छिपाने के लिए सतपुड़ा भवन में रखी हुई फाइलों को जानबूझकर आग लगवाई. इसके अलावा सुरजेवाला ने भाजपा शासित प्रदेश को बच्चों, आदिवासियों और दलितों के लिए सबसे असुरक्षित राज्य करार दिया.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी हुई कन्फर्म, एक्ट्रेस ने पति के साथ कराया बेबी बंप फोटोशूट, किया इमोशनल पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.