कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में लागू करेंगे OPS स्कीम:- Bhupendra Singh Hooda
Haryana vidhan Sabha Elections: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने रविवार (20 अगस्त) को घोषणा की। कि अगर उनकी पार्टी अगले साल के राज्य विधानसभा चुनाव में सत्ता में लौटती है। तो पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही हुड्डा ने ऐलान किया, कि एससी वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक परिवार को 100 गज का मुफ्त प्लॉट देने का भी वादा किया। हुड्डा ने कहा, कि “राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद हम बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर उन्हें 6000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही गैस सिलेंडर भी 2014 के आधार पर 500 रुपये में दिए जाएंगे। कांग्रेस नेता ने हिसार में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली में एक सभा को संबोधित करते हुए ये तमाम ऐलान किए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आमजन से वादे
आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हुड्डा ने ऐलान करते हुए कहा, कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 की जाएगी। इसके अलावा विश्वकर्मा कारीगर योजना के तहत कारीगरों को 5 प्रतिशत से भी कम ब्याज की दर पर ऋण मुहैया करवाया जाएगा।
#WATCH | Hisar: Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "After the formation of our govt in the state, we will increase the pension of the elderly, they will get Rs 6000 per month. Gas cylinders will be given for Rs 500. Plots of 100 yards will be given to… pic.twitter.com/F1af2Obre5
— ANI (@ANI) August 21, 2023
ये भी पढ़ें: Sherlyn Chopra Video: Bollywood अभिनेत्री ने जताई Rahul Gandhi से शादी करने की इच्छा, रखी कई शर्ते
किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए भी ऐलान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया, कि हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, बीपीएल परिवारों के लिए 100 गज का मुफ्त प्लॉट मुहैया करवाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में किसानों को हर फसल पर MSP की गांरटी के साथ सरकारी खरीद की जाएगी। वहीं, गरीब व बीपीएल परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ-साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.