कांग्रेस बदलेगी 45 साल का इतिहास, आगामी चुनाव से पहले Sachin Pilot का बड़ा बयान

0

Rajasthan: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे. इस समय राजस्थान में काग्रेंस की सरकार बनी हुई है. आगामी चुनाव के लिए सीएम अशोक गहलोत सहित पूरी कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ी बाते बोली है.

45 सालों का इतिहास बदलेगी कांग्रेस- पायलट

राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार 15 सिंतबर को कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लडेगी. उन्होंने आगे कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व पर फैसला आालाकमान द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद किया जाएगा. बता दें कि पायलट ने यह भी भरोसा जताया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

सरकार सभी वादों पर खरी उतरी

बता दें कि हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 विधनासभा चुनाव में राजस्थान की जनता से किए गए सारे चुनावी वादों पर खरी उतरी है और राज्य सरकार और पार्टी मिलकर लगातार काम कर रही हैं. वहीं, सचिन पायलट ने विश्वास जताया कि इस एकजुटता के कारण आगामी चुनाव में में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है.

चुनाव जीतने पर तय होगी कमान

राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद के चेहरे पर पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल और सोनिया गांधी जी हमारे नेता हैं और राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार है. इसलिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि चुनाव जीत सके. अगर हमें राज्य एक बार फिर से बहुमत मिलती है तो विधायकों से विचार विमर्श करने के बाद उसके आधार पर फैसला लेंगे कि सरकार की कमान किसे सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.