Rajasthan Assembly Elections की तैयारियों के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
Rajasthan Politics News: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी राज्य की ईकाईयों में चल रहे तमाम विवादों को खत्म करके चुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहती है। सत्तारूढ़ कांग्रेस में पिछले लंबे समय से वरिष्ठ नेताओं की तनातनी देखने को मिल रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो दूसरी तरफ पूर्व कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट काफी समय से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते चले आ रहे हैं. पहले भी इन दोनों नेताओं के बीच सुलह की कई बार कोशिश की जा चुकी है. लेकिन अब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी दो बड़े कद्दावर नेताओं के बीच मनमुटाव नहीं देखना चाहती. इसीलिए आज गुरुवार 6 जुलाई को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व द्वारा बैठक बुलाई गई हैं।
#WATCH | Delhi | Visuals from the AICC headquarters where Rajasthan Congress leaders are meeting the party's national president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi today to discuss preparations for elections in the state. pic.twitter.com/FmqMVDQb6k
— ANI (@ANI) July 6, 2023
कांग्रेस मुख्यालय में होगी मीटिंग
राजस्थान कांग्रेस नेता आज सुबह ही दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली इस मीटिंग में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। सचिन पायलट भी सुबह-सुबह कांग्रेस दफ्तर पहुंचें. इन बड़े नेताओं के अलावा वह पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं और राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वह इन बड़े नेताओं के साथ-साथ कई प्रदेश ईकाई के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मीटिंग को विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
डेमेज कंट्रोल करना है पार्टी की प्रमुखता
पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राज्यों में 2024 से पहले किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करना चाहती। इसके लिए पिछले कुछ समय से पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी लगातार राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बीच कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनावों के लिए रणनीति बनाने तथा संगठन को मजबूत करने में जुट गई है।