विपक्ष की बैठक के लिए Congress ने भेजा सभी दलों को न्योता, अब बेंगलुरु में बनेगी 2024 की रणनीति

0

Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी गणित अपना रही हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता बैठक (Opposition Meeting) के लिए शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष विपक्षी दल को पत्र लिखकर 23 जून को पटना में हुई बैठक में उनकी भागीदारी की याद दिलाई है.

17-18 जुलाई को विपक्ष की मीटिंग

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने निमंत्रण पत्र में 23 जून को हुई बैठक के बारे में लिखते हुए कहा कि पिछली बैठक एक बड़ी सफलता थी जिसमें हमनें लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी. वहीं हमनें अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर भी सहमति जाहिर की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश पिछले कुछ सालों से कर रहा है.

BJP को हराने के लिए बन रही रणनीति

विपक्षी दलों की ये बैठक 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में होने वाली है. वहीं 18 जुलाई को ये बैठक 11.00 बजे से शुरू होगी. ऐसे में कांग्रेस नेता खडगे सभी पार्टियों से अनुरोध कर रहे हैं कि इस बैठक में जरुर शामिल हों. उन्होंने कहा है कि मैं आपसे बेंगलुरु में मिलने के लिए उत्सुक हूं, बता दें कि यह बैठक आगामी 2024 के आम चुनावों में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष की रणनीति तैयार करने के लिए हो रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.