Congress ने लोकसभा चुनाव से पहले कसी कमर, पुरे देश के लिए बनाई पांच स्क्रीनिंग कमेटी

0

Congress Screening Committee: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीतियां भाजपा गठबंधन को हराने के लिए शुरू कर दी है. आगामी लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के लिए पर्त्य ने विशेष योजना बनाई है. दरअसल कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन के लिए पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन समितियों का गठन किया है. जो देश भर में उन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी जहां-जहां कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस ने पूरे देश को पांच समूहों में बांटा

बता दें कि इस साल अप्रैल में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन और राजनीतिक रणनीति के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच समूहों में बांटा है. पहले समूह में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी है. दूसरे समूह में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप है. तीसरी समूह में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव और दादरा एवं नगर हवेली है. चौथी समूह में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू- कश्मीर और लद्दाख है. वही पांचवे समूह में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम हैं.

ये भी पढ़ें- धोनी के ट्रंप कार्ड Joginder Sharma के खिलाफ FIR दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी

कांग्रेस के अनुसार पहले समूह की अध्यक्षता हरीश चौधरी करेंगे. वहीं जिग्नेश मेवाणी और विश्वजीत कदम कमेटी के सदस्य होंगे. दूसरे समूह की अध्यक्षता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे. वहीं सूरज हेगड़े और शफ़ी परम्बिल कमेटी के सदस्य होंगे. तीसरी समूह की अध्यक्षता रजनी पाटिल करेंगे. इस कमेटी के सदस्य कृष्णा अल्लावुरु और परगट सिंह होंगे. चौथी समूह की अध्यक्षता भक्त चरण दास करेंगे. वहीं नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर कमेटी के सदस्य होंगे. पांचवी समूह की अध्यक्षता राणा केपी सिंह करेंगे. इस कमेटी के सदस्य जयवर्धन सिंह और इवान डिसूजा होंगे.

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में हॉलीवुड अभिनेता Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.