Chhattisgarh चुनाव को लेकर Congress ने जारी की दूसरी सूची, 53 प्रत्यशियों को दिया टिकट

0

Chhattisgarh Congress: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. बता दें कि राज्य में चुनाव दो चरणों में होने वाला हैं. कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने 30 नामों की पहली सूची जारी की थी. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगी. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

कहा से किसको मिला टिकट?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बैठक के बाद दुसरी सूची जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, यूजर्स ने दिए चौकाने वाले प्रतिक्रिया

पहली सूची में 30 नामों का किया ऐलान

बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने उम्मीदवार के तौर पर उनके रिश्तेदार विजय बघेल को उतारा हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें- America से तनाव के बीच Iran का बड़ा फैसला, अंग्रेजी-अरबी समेत सभी विदेशी भाषाओं पर लगाया प्रतिबंध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.