Congress ने ठुकराया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, 22 जनवरी को बताया BJP-RSS का दिन

0

Congress Rejected Ram Mandir Invitation: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को देखते हुए अयोध्या नगरी का स्वरूप पूरी तरह से रोशन है. इस बीच इस मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस पार्टी के खेमे से खबर आ रही है कि पार्टी आलाकमान ने राम मंदिर के अभिषेक (Congress Rejected Ram Mandir Invitation) के निमंत्रण को खारिज कर दिया है. उन्होंने इस पूरे समीकरण को राजनीति से प्रेरित बताया है. पार्टी ने प्रेस रिलीज कर इस खबर की जानकारी दी. कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम को आरएसएस और बीजेपी का कार्यक्रम बताकर पल्ला झाड़ लिया है.

ठुकराया रामलला का निमंत्रण

कांग्रेस की ओर से महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने बयान में लिखा, ”पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण मिला था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी और आरएसएस ने अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है.”

उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए आधे-अधूरे बने मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ लेने के लिए किया जा रहा है. लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी इस कार्यक्रम के लिए भाजपा और आरएसएस के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करते हैं.”

ये भी पढ़ें:- America में भी Ram Mandir को लेकर जश्न की खास तैयारी, भारतीय प्रवासी निकालेंगे कार रैली

हजारों मेहमानों की होगी शिरकत

दरअसल, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हजारों लोग शामिल होंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि इस कार्यक्रम में न तो सोनिया गांधी और न ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन भी हिस्सा नहीं लेंगे. इन नेताओं ने राम मंदिर के अभिषेक को लेकर दिया गया निमंत्रण ठुकरा दिया है.

ये भी पढ़ें- 34 साल के समलैंगिक युवा Gabriel Attal के हाथों में फ्रांस की कमान, President Macron के हैं बेहद करीबी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.=

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.