कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और गृह मंत्री पर बोला हमला, आवाज दबाने के लिए सरकार कर रही CBI, IT, ED का इस्तेमाल
Congress Rally: तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता कांग्रेस नेताओं को डराने- धमकाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। खरगे ने कहा, जब-जब आपकी ताकत बढ़ती है, तब-तब बीजेपी आपको कमजोर करने की कोशिश करती है। आपकी आवाज दबाने के लिए वो CBI, IT, ED का इस्तेमाल कर रही है।
असम में हुआ राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी की हमला
खरगे ने कहा कि असम में राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों पर हमला किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ये सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम इस सरकार को नहीं छोड़ेंगे। हम एकजुट होकर इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।” खरगे ने तेलंगाना के लोगों से भी अपील की कि वो कांग्रेस के साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश को सही दिशा में ले जा सकती है।
बीजेपी ने की खरगे के आरोपों को खारिज
BJP ने खरगे के आरोपों को खारिज किया है। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस नेताओं को जांच एजेंसियों के सामने पेश होने से डर नहीं लगता। वो झूठ बोलते हैं और फिर झूठ पर झूठ बोलते हैं। इसीलिए उन्हें जांच एजेंसियों से डर लगता है। पात्रा ने कहा, कांग्रेस नेताओं को देश के लोगों से भी डर लगता है। इसीलिए वो जनता से दूर रहना चाहते हैं।