सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

0

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है जिसमें हर राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी अपने कट्टर हिंदुत्व के मुद्दे पर चल रही है. खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने की कोशिश कर रही है. सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कथा का आयोजन किया जा रहा है. खबर है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा है.

धीरेंद्र शास्त्री लगाएंगे दिव्य दरबार

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन 5 अगस्त से शुरू होगा. ये कथा 4 दिनों तक चलेगी जिसमे 2.50 लाख से भी ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कथा के दौरान कमलनाथ समेत कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के लिए 3 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी. खबर के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे जिसका समय 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट होगा. पंडाल में आने वाले लोगो के लिए रहने और खाने की व्यवस्थाएं की जाएगी. कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ इस कथा का आयोजन करवा रहे है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

शास्त्री से कमलनाथ ने की मुलाकात

गौरतलब है की कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी. उसके बाद ही इस कथा का आयोजन किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में होने वाले इस कथा को राजनीति के नजरिया से कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के लिए अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.