शंकराचार्य नाराज हैं, किस पंचांग से निकाली तारीख? भाजपा पर कांग्रेस ने बोला हमला
Congress on Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में राजनीति खूब हो रही है. कांग्रेस ने फिर से इस कार्यक्रम को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस ने शुक्रवार (12 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी से सवाल किया है. जिसमें पूछा की क्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नियमों का पालन किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि चार शंकराचार्यों ने कहा है कि एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है. दरअसल, चारों पीठो के शंकराचार्यों ने कहा है कि वे अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उनका मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा नियमों के तहत नहीं हो रही है.
बीजेपी से पूछे कांग्रेस ने पूछे कई सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सनातन धर्म में प्राण प्रतिष्ठा जब किया जाता है. तब उसका एक विधि विधान होता है, क्या ये कार्यक्रम धार्मिक है? अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या विधा विधान से कार्यक्रम किया जा रहा है? अगर ये कार्यक्रम धार्मिक है तो क्या चारों पीठों के हमारे शंकराचार्य की सलाह और देख-रेख से इस कार्यक्रम का स्वरूप तय किया जा रहा? उन्होंने आगे कहा कि चारों शंकराचार्य कह चुके हैं कि एक अधुरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है. अगर ये कार्यक्रम धार्मिक नहीं है तो फिर ये कार्यक्रम राजनीतिक है.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan क्रिकेट सीरीज को लेकर जका अशरफ का बयान, PCB चीफ बोले- क्रिकेट बोर्ड हैं तैयार
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera and Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/fSk2Zwwkf4
— Congress (@INCIndia) January 12, 2024
चुनाव देखकर कार्यक्रम की तारीख हुई तय
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भगवान और हमारे बीच कोई बिचौलिया नहीं हो सकता. प्राण प्रतिष्ठा के लिए तारीख कौन से पंचांग से बनाई गई है? तारीख को तय चुनाव देख कर किया गया है. हम एक आदमी के राजनीतिक तमाशे के लिए भगवान के साथ खिलवाड़ नहीं देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक कार्यक्रम में मेरे और मेरे भगवान के बीच एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बिचौलिए बनकर बैठ जाएं, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar में सीट शेयरिंग पर Nitish Kumar की दो टूक, बोले- समय पर सब हो जाएगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.