कांग्रेस ने EVM को लेकर कही बड़ी बात, सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को ऐसे घेरा

0

Congress on EVM: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस ने फिर एकबार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ईवीएम को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने मंगलवार को बयान देते हुए कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जो कि ईवीएम की मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनी में बीजेपी ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं.

लिखा गया था पत्र

वहीं ये ट्वीट कांग्रेस नेता का ऐसे समय पर आया जब चुनाव आयोग को इस मामले को लेकर एक पत्र लिखा गया था. दरअसल मनी लाइफ डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारी रह चुके सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ईएएस शर्मा ने चुनाव आयोग ये पत्र लिख कर कहा था की ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 स्वतंत्र निदेशक भाजपा से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- एमी जैक्सन ने एड वेस्टविक से सगाई का किया एलान, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

पत्र में क्या था

चुनाव आयोग को जारी लेटर में ये लिखा गया था कि “भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इसके द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण सार्वजनिक किया जाए. क्या बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले चला सकते हैं जो ईवीएम बनाती है.” वहीं बता दें ईवीएम को लेकर पहले भी कई तरह के सवाल खड़े होते आएं हैं. ईवीएम को लेकर कांग्रेस पहले से ही सरकार पर हमलावर रही हैं. इसके साथ भी भाजपा ने समय समय पर कांग्रेस के इस सवालों का जवाब भी दिया है.

ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.