कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, किये ये वादे

0

Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. ऐसे में घोषणाओं का दौर अब शुरू है. इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को जारी किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुख्य तौर पर बेरोजगारी और महिलाओं को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है. अपको बताते हैं क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में.

घोषणा पत्र में ये

अगर मोटे तौर पर हम बात करे तो कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में मुख्य तौर पर केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए, एमएसपी को कानूनी दर्जा, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी जैसे ईडी, सीबीआई, इनकमटैक्स के दुरुपयोग पर रोक, पीएमएलए कानून में बदलाव का एलान किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Amanatullah Khan की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट पहुंची ईडी

पांच न्याय पर बात

कांग्रेस पार्टी के जारी घोषणा पत्र के मुताबिक पांच न्याय पर आधारित है, जिसमे ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ शामिल है. युवा न्याय के तहत पार्टी ने युवाओं को 30 लाख नौकरी देने का वादा किया है. देश के युवाओं को एक साल के प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपए देने का वादा किया गया है. बता दें कांग्रेस पार्टी दो विशाल जनसभाएं करने जा रही है. ये सभाएं हैदराबाद और जयपुर में होगी.

ये भी पढ़ें:- नही मिल रहा इस एक्ट्रेस को 5 साल से काम, अब दिखेगी बड़े परदे पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.