Congress नेता Supriya Shrinate का PM Modi पर आरोप, कहा- “सिर्फ श्रेय लेना जानते हैं प्रधानमंत्री”
Chandrayaan Moon Point Shivshakti: भारत में कुछ भी हो राजनीति शुरू हो जाती है. इस बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दअसल 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में चंद्रयान-3 मिशन का हिस्सा रहे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे थे.
बता दें कि वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा किया कि जिस जगह पर चंद्रयान-3 उतरा है. उस जगह को शिवशक्ति कहा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनपर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और टैक्नीशियनों ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने इसरो की विरासत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने उस परंपरा को आगे बढ़ाया है जिसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने इसरो की स्थापना की थी.
सिर्फ श्रेय लेना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वह सिर्फ श्रेय लेना चाहते हैं. मुझे उन नामों पर कोई आपत्ति नहीं है जो प्रधानमंत्री ने दिए हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इतने बड़े मिशन का क्रेडिट लेना, जिसे हमारे वैज्ञानिकों ने पूरा किया, थोड़ा अनुचित है.
ये भी पढ़ें- भारतीय सिनेमा जगत को सैकड़ों हिट गाने देने वाले Dev Kohli का देहांत, जानिए मौत की मुख्य वजह
प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा?
प्रधानमंत्री मोदी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे. उन्होंने ये भी घोषणा की कि चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने 2019 में अपने पदचिह्न छोड़े थे, उसे तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा.
ये भी पढ़ें- Virat को लेकर AB de Villiers का अहम सुझाव, कहा- “आपको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे निभाइए”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.