मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी Congress की सरकार, Kamal Nath ने जनता से की ये अपील

0

MP Election 2023: इस साल 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में जोरों से तैयारी शुरू हो गई है. जिसके लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. बता दें कि इस बार 5 करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करने जा रहे हैं. जिनमें से मतदाता पुरुष की संख्या 2 करोड़ 88 लाख पुरुष जबकि 2 करोड़ 72 लाख महिलाएं मतदाता है. प्रदेश में 22 लाख 26 हजार मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने जा रहे है.

चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में युवा वोटरों की संख्या लगभग 1 करोड़ 60 लाख है. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को 31 अक्टूबर तक चंदे का ब्यौरा देने का निर्देश दिया है. बता दे कि मध्यप्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होगें. जिनके परिणाम 3 दिसंबर को आएगें. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए, ट्वीटर पर लिखा कि 17 नवंबर का दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा.

उमा भारती ने किया चुनावी तारीखों का अभिनंदन

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज घोषित पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का अभिनंदन किया. साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि जो मध्य प्रदेश पिछले 18 वर्षो से भय, आतंक, अनाचार और अत्याचार का सामना कर रहा था, वह ईमानदार लोकतांत्रिक सरकार को चुनने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला

महिलाओं को मिलेगी सम्मान राशि

कमलनाथ का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचारी बीजेपी सरकार को हटाकर कांग्रेस को सत्ता में लाने का विचार कर लिया है. कांग्रेस की सरकार आते ही रोजगार , कर्जमाफी, महंगाई जैसे मुद्दे पर काम किया जायेगा. जिससे 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा तथा 1500 रूपये महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत दिये जायेगे.

ये भी पढ़ें- ENG Vs BAN Preview: इंग्लैंड के सामने बांग्ला टाइगर्स की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.