Congress Deletes Nyay Yatra Video: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. जिसके लिए पार्टी एक बार फिर पदयात्रा करने जा रही है. हालांकि, ये यात्रा भारत जोड़ो यात्रा से थोड़ी अलग होने वाली है. जिसके लिए 14 जनवरी की तारीख चुनी गई है. इसी बीच इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक प्रोमो वीडियो बनाया जिसमें बोल पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के थे, जबकि उन्हें आवाज देने का काम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया. यह वीडियो अब हटा दिया गया है. हालांकि, तब तक ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
कांग्रेस ने हटाया न्याय यात्रा का विडियो
दरअसल, स्मृति ईरानी ने 2016 में लोकसभा में एक भाषण के दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता का जिक्र किया था. जिसका कांग्रेस पार्टी को एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत इस वीडियो को डिलीट कर दिया. इस वीडियो को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. जब लोग वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे तो कांग्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया.
Congress used Atal Bihari Vajpayee Ji's poem in voice of @smritiirani ma'am in Bharat Nyay Yatra Promo video.
The whole Congress is became Pappu now 🤣pic.twitter.com/LzHINEFkAS
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) December 29, 2023
ये भी पढ़ें- Babri Masjid समर्थक Iqbal Ansari ने PM Modi पर क्यों बरसाए फूल, खुद बताई वजह, Video Viral
शब्द अटल जी के, आवाज स्मृति की
वीडियो में स्मृति ईरानी की आवाज शामिल थी. जिसमें वह कह रही हैं कि ‘हम जिएंगे तो भारत मां के लिए, मरेंगे तो भारत मां के लिए और मरने के बाद हमारी राख को गंगा जल में प्रवाहित करते हुए कोई सुनेगा तो एक ही आवाज आएगी इससे – भारत माता की जय.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने देशवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या आने से किया मना, कहा- राम ज्योति जलाकर मनाएं दिवाली
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.