Congress ने क्राउडफंडिंग कैंपेन से जुटाया 10 करोड़ से ज्यादा चंदा, पार्टी बोली- मुहिम से जुड़ें लोग

0

Congress Crowdfunding Campaign: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है. बड़ी संख्या में लोग पार्टी को दान दे रहे हैं. कांग्रेस ने डोनेट फॉर देश नाम के क्राउड फंडिंग कैंपेन से 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ‘डोनेट फॉर कंट्री’ अभियान की शुरुआत (Congress Crowdfunding Campaign) कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर 18 दिसंबर को दिल्ली से की गई थी. पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस अभियान में कम से कम 1380 रुपये का योगदान देने को कहा था.

दो हफ्ते में जुटाए 10 करोड़ रुपए

कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्विटर पर ट्वीट कर चंदे का हिसाब देश के साथ साझा किया है. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि नया साल, नई उपलब्धि. हमने केवल दो सप्ताह में 10 करोड़ रुपये से अधिक का दान एकत्र किया है. माकन ने कहा कि यह समय हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का है. हमारे अभियान से जुड़ें.

ये भी पढ़ें- Swati Mishra का ‘Ram Aayenge’ बना PM Modi का पसंदीदा भजन, सोशल मीडिया पर किया ट्वीट

पार्टी को चंदा देने में महाराष्ट्र नंबर 1

पार्टी को चंदा देने के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा भी पार्टी को चंदा देने में आगे हैं. पार्टी को सबसे कम चंदा छत्तीसगढ़ से मिला है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘देश के लिए दान’ के जरिए पार्टी के लिए फंड जुटाने की तैयारी की है. वहीं, बीजेपी ने इसकी आलोचना की और इसे वंशवाद के लिए चंदा बताया है.

ये भी पढ़ें- “मर्द नहीं Munavwar”, बिग बॉस 17 से बाहर निकाले जाने पर फूटा अनुराग का गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.