Congress ने 4 सीटों पर किया उम्मीदवारों का किया ऐलान, राजस्थान से Sonia Gandhi जाएंगी राज्यसभा

0

Congress Candidates List: राज्यसभा चुनाव का ऐलान लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो गया है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. इसी बीच में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सोनिया गांधी, अपने परिवार से राज्यसभा जाने वाली दूसरी सदस्य हैं. कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया गांधी, हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को टिकट दिया गया है.

सोनिया गांधी नामांकन करने पहुंची जयपुर

बता दें कि चंद्रकांत हंडोरे महाराष्ट्र के दलित नेता के रूप में जाने जाते हैं. मध्य प्रदेश की एक, तेलंगाना की दो और कर्नाटक की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. सोनिया गांधी आज बुधवार (14 फरवरी) की सुबह जयपुर पहुंचीं. उनके साथ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की.

ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन पर Rakesh Tikait ने दी मोदी सरकार को चेतावनी, बोले- अगर अन्याय हुआ तो…

सोनिया गांधी नहीं लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य के रूप में रायबरेली लोकसभा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अगस्त, 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं. राज्यसभा जाने की स्थिति में इस बात की प्रबल संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें:- हिंदुस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर Dattajirao Gaekwad का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.