Congress Candidates list: लोकसभा 2024 के दो चरणों में का मतदान पूरा हो गया है. ऐसे में तीसरे चरण के लिए सभी पार्टियों जोर ओ शोर से लगी हुई है. वहीं तीसरे चरण के बाद बाकी के चरणों के चुनाव के लिए पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों के नाम की सूचना कर दे रही है. इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने तीन राज्यों के चार लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की. कांग्रेस ने इस सूची में अपने पुराने और दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताया है.
इन तीन राज्यों में हिमाचल प्रदेश हरियाणा और महारष्ट्र की चार लोकसभा सीट शामिल है. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के गुरुग्राम से मशहूर अभिनेता और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक राज बब्बर पर भरोसा जताया है. पार्टी ने राज बब्बर को हरियाणा की लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर के सामने सतपाल रायजादा को टिकट दिया है.
Related Posts
इसके साथ ही पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से दिग्गज नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक आनंद शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो कांग्रेस पार्टी ने मुंबई नॉर्थ से भूषण पाटिल को टिकट दे चुनावी मैदान में उतारा है. वही बता दे कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी और रायबरेली का पत्ता साफ नहीं किया है. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है